[email protected]

+91-9358389567

Residential Vastu

गार्डन के लिए 17 वास्तु टिप्स| Vastu Tips For Garden|

May 22, 2020 . by Sanjay Kudi . 15570 views

Vastu Tips For Garden

21वीं सदी की इस आधुनिक दुनिया में मानव प्रकृति से दूर होता जा रहा है और टेक्नोलॉजी के कृत्रिम संसार में सिमटता जा रहा है | इसके समानांतर ही एक और घटना घट रही है कि इंसान मानसिक रूप से पहले की तुलना में कही अधिक तनावपूर्ण भी हो गया है |

ऐसे में जरुरी है कि हम टेक्नोलॉजी की इस आधुनिक दुनिया और प्रकृति के शांत वातावरण के बीच एक उचित समन्वय बैठाएं |

आपके घर में गार्डन का होना आपको शांत माहौल तो देगा ही और अगर ये गार्डन सही दिशा में हो तो ये आपके लिए समृद्धि और प्रगति के लिए अविश्वसनीय रूप से असीम अवसर भी पैदा कर देगा |

गार्डन एक खुला स्थान होता है और वास्तु के अनुसार कुछ दिशाए ऐसी है जिन्हें अगर खाली छोड़ दिया जाए तो वो आपको आर्थिक रूप से प्रगति के अनेक अवसर भी प्रदान करेगी और उनमे आपको अपार सफलता भी मिलेगी | तो आइये जानते है कि गार्डन के लिए किस प्रकार का वास्तु आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा |

 

घर में गार्डन (बगीचे) के लिए वास्तु के निम्न सिद्धांतों का पालन करे –

 

1- घर की उत्तर दिशा गार्डन के लिए सबसे अच्छी और फलदायक है |

2- पूर्व दिशा में बना गार्डन भी निवासियों के लिए बहुत अच्छे नतीजे प्रदान करता है |

3- गार्डन घर की चारदीवारी के अंदर ही बनाये तो अधिक लाभ होगा |

4- उत्तर दिशा में स्थित गार्डन में अगर फाउंटेन भी हो तो लाभ कई गुना बढ़ जाता है |

5- किसी भी प्रकार का जलाशय उत्तर दिशा में रखे |

6- अगर आप झुला लगाना चाहते है तो इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगा सकते है |

7- गार्डन का मध्य भाग खाली रखे |

8- तुलसी का पौधा उत्तर एवं उत्तर पूर्व दिशा में बहुत शुभ होता है |

9- फलदार पौधे पूर्व दिशा में लगाये जा सकते है |

10- सुंदर व खुशबूदार पौधे ही लगाए |

 

garden vastu, vastu for garden

 
घर में गार्डन के लिए निम्न सिद्धांत वास्तु के अनुसार अशुभ और हानिकारक है –

 

1- नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम), आग्नेय (दक्षिण-पूर्व) या दक्षिण दिशा में गार्डन बनाना वास्तु में निषिद्ध है |

2- बहुत ऊँचे या बड़े पेड़ घर के गार्डन में नहीं लगाने चाहिए |

3- गार्डन के मध्य भाग में बड़ा पेड़ न लगाए | यहाँ कोई अन्य निर्माण भी ना करे |

4- कांटेदार पौधे जैसे की कैक्टस या एलोइवीरा इत्यादि ना लगाये |

5- बोन्साई जैसे पौधे भी ना लगाये | ये नकारात्मकता लाते है |

6- किसी भी जलाशय का निर्माण दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम में नहीं करे |

7- घर की चारदीवारी पर गमले ना लगाए |

घर में आप चाहे एक कमरा कम बनाये लेकिन उत्तर-पूर्व दिशा में गार्डन के लिए खाली स्थान अवश्य रखे | ये आपको असीमित लाभ प्रदान करेगा | हालाँकि अगर आपके घर में उत्तर या पूर्व दिशा गार्डन लगाने के लिए खाली नहीं है और आपको गार्डन लगाना ही है तो आप पश्चिम में भी गार्डन लगा सकते है |

चूँकि ये सबसे बेहतर विकल्प नहीं है इसलिए जब यहाँ आप गार्डन लगाये तो गार्डन के अंदर बड़े पेड़ लगाकर इस दिशा को भारी रखे | पेड़ घर की दीवारों के बिलकुल समीप ना हो इस बात का जरुर ख्याल रखे | 

Related Articles

vastu for main gate
Residential Vastu

मुख्य प्रवेश ...

May 22, 2019

अलग-अलग दिशाओं में स्थित इन पदों में ...

vastu tips for car parking
Residential Vastu

कार पार्किंग के ...

Jan 25, 2020

क्या आपकी कार हर कुछ अन्तराल पर ख़राब ...

About the Author

Vastu Consultant Sanjay Kudi

Sanjay Kudi

Sanjay Kudi is one of the leading vastu consultant of India and Co-Founder of SECRET VASTU. His work with domestic and international clients from all walks of life has yielded great results. He has developed a more effective and holistic approach to vastu that draws from the most relevant aspects of traditional vastu, combined with the modern vastu remedies and environmental psychology. Sanjay Kudi, will provide a personalized vastu analysis report to open the door for you to the exceptional potential that the ancient science of Vastu can bring into your life. So, when you’re ready to take your career growth, business and happiness to the next level, simply reach out to us. Feel free to contact us by Phone, WhatsApp or Email.

Comments

Taruna

Respect Sir, I like your blog, I try it on my own house and by the way I am also a interior designer bt right now I am a fresher thank you so much sr thanks for inspiration

Reply

Mahendra Devram Abnave

Really useful information.

Reply

Leave a Comment